हेलमेट पहन बकरी की सवारी कर रहा था, आगे वीडियो में खुद देख लें हुआ क्या?
Oct 14, 2022, 08:10 AM IST
वायरल हो रहे इस वीडियो में खाली मैदान है जहां एक बच्चा सिर पर हेलमेट लगाए बकरी पर बैठा है.बच्चे का ये फनी स्टाइल देख बिल्कुल ऐसा लग रहा है जैसे वो घुड़सवारी कर रहा है. इसके अलावा बच्चे ने एक गमछे को बकरी की गर्दन में फंसाकर अपने हाथों से उसके दोनों छोर को पकड़ा हुआ है. लेकिन कुछ दूर जाते ही आप देखेंगे बच्चे का पैर जमीन से फंसता है और बुरी तरह से नीचे गिर जाता है.