गाय के साथ `खेल` रहा था, अचानक हुआ ऐसा `अम्मा` याद आ गई!
Oct 04, 2022, 20:25 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह एक शख्स बेजुबान जानवर को तंग रह रहा है. ऊंचाई पर बैठकर शख्स लगातार पैर से गाय को मार रहा होता है. लेकिन, अचानक उसका संतुलन बिगड़ जाता है और पलक झपकते अपनी जगह से नीचे गिर पड़ता है.