डांस करने से पहले शख्स ने दिखाई वो मूर्खता, जिसे देख कोई भी सिर पकड़ ले!
Aug 23, 2022, 23:40 PM IST
वायरल हो रहे वीडियो में शख्स एक नाले के सामने अपना एक वीडियो बनाना चाहता है. उसने अपने मोबाइल को ट्रायपॉड पर लगाया और उसे नाले की दीवार से टिकाकर जल्दी से दूसरी तरफ मुंह करके अपने शो स्टार्ट कर दिया. इधर शख्स के मुड़ते ही कैमरा नाले में पहुंच गया. जैसे ही शख्स कैमरे की ओर मुड़ा, उसे वहां नहीं देखकर बेतहाशा मोबाइल को ढूंढने लगता है. वो नाले में भी मोबाइल ढूंढ रहा है, लेकिन वो उसके हाथ नहीं लगता. इस वीडियो को देखकर आपको हंसी आ जाएगी.