`पापा की परी` ने कर दिखाया वो काम, सिर पकड़ लेंगे!
Nov 15, 2022, 22:25 PM IST
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पेट्रोल पंप कर्मचारी आगे खड़ी एक लड़की की स्कूटी में तेल डालता है और फिर उसकी टंकी का ढक्कन लगाने लगता है. इसी बीच पीछे से एक दूसरी लड़की अपनी स्कूटी लिए आती है और उसे टक्कर मार देती है. इस दौरान उसकी स्कूटी आगे खड़ी लड़की की स्कूटी में बस हल्की सी टच होती है, बस फिर क्या, वह स्कूटी लिए वहीं पर गिर पड़ती है. यकीनन ये वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा.