Gadar 2 Video: थिएटर में गदर-2 के गाने पर लोगों ने मचाया गदर ! सनी देओल के साथ नाचने लगे लोग
Aug 14, 2023, 18:39 PM IST
Gadar 2: सोशल मीडिया पर गदर-2 का गाना मैं निकला गड्डी लेके वीडियो वायरल हो रहा है. गदर-2 के गाने का वीडियो सिनेमाघर से वायरल हुआ. जहां गदर 2 देख रहे लोग खुशी से झूम उठे. इस दौरान थिएटर में गाने पर जमकर डांस किया. देखिए वीडियो.