गणेशोत्सव 2022: घर में `बप्पा` को लाएं हैं तो पूजा में ये फूल चढ़ाएं, इस फूल को रखें दूर
Aug 30, 2022, 18:55 PM IST
जिस तरह गणेश भगवान को दूर्वा घास, मोदक और लड्डू प्रिय माने गए हैं उसी तरह उन्हें कुछ फूल भी प्रिय होते हैं. तो अगर आप भी इस बार गणेशोत्सव के दौरान पूजा-अर्चना कर बप्पा की कृपा पाना चाहते हैं तो उनको पूजा में कुछ खास किस्म के फूल जरूर अर्पित करें साथ ही ये भी जानें कि कौन सा फूल इस दौरान बप्पा को चढ़ाने के लिए अशुभ माना गया है.