गौहर खान ने अपने अंदाज में दिया खास संदेश, बताया मास्क क्यों है जरूरी
Jun 02, 2022, 17:35 PM IST
गौहर खान का वीडियो इन दिनो खुब चर्चा मे है. दरसल वीडीयो मे गौहर एक खास संदेश देतें दिखाई दे रही है. कोवीड से कैसे आज भी बचाव जरुरी है ये मेसेज उन्होने दिया और बाहर निकलते वक्त मास्क हमेशा लगाकर ही जाए ताकी खुद के साथ अपनो की सुरक्षा हो सके.