`ब्रह्मास्त्र` के `केसरिया` गाने पर गीता ने किया गजब का डांस, आपको भी गीता के डांस से प्यार हो जाएगा
Aug 09, 2022, 17:05 PM IST
गीता एक डांसर हैं और गजब का डांस करती हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें लोग उनकी डांस से ही पहचानते हैं. गीता ने हाल ही में ‘केसरिया’ पर डांस किया है, जिसका वीडियो इंटरनेट यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है. वीडियो में गीता के स्टेप्स इतने प्यारे हैं कि आपको इनके डांस से प्यार हो जाएगा.