Gemini Cancer Horoscope Today: मिथुन के साथ आज होगा कुछ नया, कर्क के जातक को पानी से लगेगा डर
Sep 05, 2022, 00:00 AM IST
Gemini, Cancer Horoscope Today, September 4: मिथुन के जातकों के लिए आज मित्रता के योग हैं. नये लोगों से मित्रता होगी. आज परिवर्तन के योग हैं. कुछ नया आपके साथ हो सकता है. कर्क के जातकों के लिए आज उन्नति का रास्ता खुलने वाला है. आपकी बुद्धि का लाभ आपको मिलने वाला है. आज जल से भय रहेगा.