German Singer Sing Ram Bhajan: जर्मन की नेत्रहीन सिंगर कैसेंड्रा ने गाया राम भजन, मंत्रमुग्ध हो जाएंगे आप
German Singer Sing Ram Bhajan: अयोध्या में भव्य राम मंदिर को लेकर देश ही नहीं विदेशों में भी उत्साह देखा जा रहा है. जर्मनी की दृष्टिबाधित गायिका कैसेंड्रा ने खूबसूरत राम भजन गाया है. कैसेंड्रा ने 'राम आएंगे' गाना गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है इनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.