Ghum Hai Kisi Ke Pyar Meiin: `गुम है` के स्टार हर्षद अरोरा ने खोले चैंकाने वाले राज
Mar 17, 2023, 20:33 PM IST
स्टार प्लस का पॉपुलर शो 'गुम हैं किसी के प्यार में' दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है. बीते दिनों शो में नए किरदार डॉ सत्या की एंट्री हुई है, जो सई के अपोजिट नजर आ रहा है. हाल में ही सत्या का किरदार निभाने वाले एक्टर हर्षद अरोड़ा ने ज़ी हिन्दुस्तान से एक्सक्लूजिव बातचीत की और शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न को लेकर कई बड़े खुलासे किए.