Snake Viral Video: बीच सड़क आसमान से गिरा खतरनाक सांप! लोगों की निकली चीख
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक सांप बीच सड़क बिजली के तार से लटका दिखाई दे रहा है. लटकता सांप जैसे ही सड़क पर गिरा लोगों की चीखें निकल गई..तभी एक महिला वहां पहुंचती है और उस खतरनाक सांप को प्यार से हाथ में उठा लेती है.