Rahul Gandhi पर बोले Giriraj Singh `Yuvraj को बचाने के लिए Hooda को हार का दोषी ठहराने की कोशिश`
Haryana Election 2024 में BJP की जीत के बाद से ही Congress लगातार EVM से छेड़छाड़ को लेकर सवाल उठा रही है. इसे लेकर Congress Leaders ने Election Commission से मुलाकात भी की है. इस पर केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh ने शनिवार (12 October) को कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने ये तक कहा कि Rahul Gandhi को बचाने के लिए Haryana की हार का दोषी Hooda को ठहराने की कोशिश की जा रही है.