Mallikharjun Kharge के इस बयान पर Giriraj Singh का बड़ा हमला, कहा- `माफी मांगें`
BJP On Congress: खरगे के बयान पर बीजेपी का पलटवार सामने आया है. गांधी की कांग्रेस और राहुल की कांग्रेस में अंतर है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने जनता से झूठे वादे किये हैं, कांग्रेस आजतक कोई वादा निभा नहीं पाई है.