INDI गठबंधन और Congress पार्टी किस बात की खुशी मना रहे हैं?- Giriraj Singh
Jun 05, 2024, 21:03 PM IST
लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बेगूसराय से विजयी भाजपा उम्मीदवार गिरिराज सिंह ने INDI गठबंधन और Congress Party पर जमकर प्रहार किया उन्होंने कहा राहुल गांधी ऐसे प्रेस कॉन्फेंस कर रहे हैं जैसे उनकी सरकार बन गई। 60 साल देश में शासन किया फिर भी 99 सीटें आई तब भी खुशी मना रहे हैं.