Loksabha Election 2024: Giriraj Singh ने Amethi-Raebareli से जीत के दावा करने पर Rahul Gandhi-Sonia पर कही बड़ी बात
Loksabha Election 2024: कांग्रेस नेता Rahul Gandhi के बयान पर केंद्रीय मंत्री और Begusarai Loksabha Seat से BJP Candidate Gireiraj Singh ने Rahul Gandhi के Amethi और Raebareli से जीत के दावे पर कहा है कि, 'Rahul Gandhi और Sonia Gandhi देश को छोड़कर भागने वाले हैं... इन्हें देश से कोई प्यार नहीं है. इस बार उनकी पिछली बार से भी कम सीटें आएंगी और वे भारत छोड़कर भागेंगे.'