Giriraj Singh क्यों बोले Lalu Yadav को छूने चाहिए Nitish Kumar के पैर? Tejashwi Yadav को भी सुनाया
RJD के 28वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए Lalu Prasad Yadav ने भविष्यवाणी कर डाली कि August के महीने में Modi Govt गिर जाएगी. फिर क्या था लालू यादव BJP के निशाने पर आए गए. ऐसे में बेगूसराय के बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh ने पलटवार करते हुए लालू यादव को Nitish Kumar के पैर छूने की नसीहत दे डाली है. इस दौरान Giriraj Singh ने Tejashwi Yadav को भी सुनाया.