स्टंट कर रही थी महिला, पूरे प्लान पर ऐसे फिर गया पानी
Jul 08, 2022, 12:30 PM IST
वीडियो में कुछ लोग एक गार्डन में इकट्ठा हैं. यहीं एक लड़की करतब दिखाने के लिए भागकर आती है. लड़का पहले से अपनी जगह खड़ा और लड़की दौड़ लगाकर उछलती है और उसके कंधे पर हाथ रखकर ऊपर की तरफ उठ जाती है. कुछ देर तो बैलेंसिंग का ये खेल अच्छा चलता है लेकिन लड़की का बैलेंस बिगड़ते ही वो पीछे की तरफ गिर जाती है.