अचानक से मेट्रो में नाचने लगी लड़की, लोग बोले `पुलिस बुलाओ`
एक इंफ्लुएंसर ने मेट्रो के अंदर डांस वीडियो शूट किया जिसमें वो शाहरुख खान के गाने "आंखें खुली हो या हो बंद" पर एनर्जेटिक डांस तो किया लेकिन हर किसी को उनका ये एक्ट पसंद नहीं आया है. ये वीडियो वायरल हो रहा है वहीं एक यूजर ने तो पुलिस बुलाने की बात लिख डाली है. हालांकि कई लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं.