Girl Dance Video: देखते रह गए पीछे खड़े अंकल, जब बीच सड़क लड़की ने किया नीलकमल सिंह के गाने `गुलाब जइसन खिलल बाडू` कमरतोड़ डांस
बीच सड़क लड़कियों के डांस का वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बीच सड़क नीलकमल सिंह के गाने गुलाब जइसन खिलल बाड़ू गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.