इस छोटी सी बच्ची ने `आंख्या का यो काजल` पर गाने पर किया जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल
May 29, 2022, 11:36 AM IST
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे एक छोटी सी बच्ची हरियाणा के बेहद मशहूर गाने तेरी अंखियों का यो काजल जिसे सपना चौधरी ने गाया भी है और इस पर गजब का डांस किया है. इस बच्ची का भी डांस सपना से कम नहीं है. इस प्यारी सी बच्ची का क्यूट सा चेहरा और ऊपर से उसका स्टेप बाय स्टेप डांस लोगों को हैरान परेशान तो कर ही रहा है. लोग इतने खुश है कि उस लड़की पर ढेर सारा आशीर्वाद भी लुटा रहे हैं. लड़की का एनर्जेटिक अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है.