सफारी की सवारी में शुतुर्गमुर्ग पर आया बच्ची का दिल
Sep 23, 2022, 14:50 PM IST
Ad
वीडियो में टेनेसी सफारी पार्क की सवारी के दौरान बच्ची ने शुतुरमुर्ग को कस के गले लगा लिया. शुतुरमुर्ग बच्ची के पास खाना खाने की लालच में आया था जिसे देख बच्ची मचल उठी फिर मना करने के बाद भी शुतुरमुर्ग को गले लगाने से खुद को रोक नहीं पाई.