दोस्त संग जिम करने से पहले एक डील जरूरी, नहीं तो हो सकता ये हादसा!
Jul 15, 2022, 13:00 PM IST
दो लड़कियां जिम बारी-बारी "बेंच प्रेस/ चेस्ट प्रेस" कर रहीं होती है. इनमें से एक लड़की जब अपनी क्षमता से ज्यादा वजनी वेट लिफ्ट उठाने की कोशिश करती है तब वेट लिफ्ट सीधा उसके सीने पर गिर जाता है. गनीमत की बात तो ये है कि लड़की को इस घटना में कोई गंभीर चोट नहीं लगती, मगर वेट लिफ्ट के वजनदार होने के चलते लड़की उसको उठा नहीं पाती. अपनी दोस्त को मदद के लिए पुकारती लड़की वेट लिफ्ट के नीचे दबी रहती है और मदद की गुहार लगाती रहती है. लड़की की दोस्त थोड़ी कोशिश करती भी है लेकिन कुछ भी ना कर पाने पर अपनी दोस्त की हालत देख हंस पड़ती है, तो वहीं उसकी दोस्त वेट लिफ्ट के नीचे दबी हुई और चिड़चिड़ा जाती है.