जिम में ना करे लापरवाही, चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत
Jun 25, 2022, 21:10 PM IST
एक लड़की जिम में कसरत करते वक्त अपना वीडियो रिकॉर्ड कर रही होती है. रबर का इस्तेमाल करते वक्त लड़की के पैरों से वो छूटकर लड़की के पैरों के बीच लग जाती है. रबर से चोट लगने की वजह से लड़की दर्द के मारे कराह उठती है.