बेटी की हो रही थी विदाई, मां ने कहा कुछ ऐसा, फनी हो गया माहौल
Jul 22, 2022, 20:15 PM IST
वीडियो में मां अपनी बेटी को समझाते हुए कहती हैं कि बेटी ससुराल में धीरे बोलना जिसके बाद नई दुल्हनिया एकदम धीमी आवाज में ठीक है बोलकर बेहद फनी मुंह बना लेती है. बेटी के जवाब को सुन आसपास खड़े लोगों हंसने लग जाते हैं.