देखिए कैसे इंटर-स्कूल कंपटीशन के दौरान हुआ भीषण हादसा
Jun 19, 2022, 11:15 AM IST
स्पोर्ट्स ट्रेनिंग और एक्सरसाइज संभलकर करनी चाहिए, क्योंकी कभी भी ध्यान हटने पर दुर्घटना हो सकती है. इसके अलावा भी जितनी सजगता बरती जाए उतनी कम है! इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स कंपटीशन में भाग ले रही लड़की के साथ ऐसा ही कुछ हुआ, जब वो जिमनास्टिक्स करते वक्त पोल पर राउंड लगाते वक्त जंप लेती है. इस स्टंट को परफॉर्म करते वक्त लड़की का अंदाजा गलत हो जाता है और सेफ लैंडिंग के बदले लड़की का सिर सीधा 'हॉरिजोंटल पोल' पर टकरा जाता है.