नौकरी मिलने की खुशी में बेटी अपने पिता के लग गई गले, ये बहुत ही इमोशनल वीडियो है
Dec 09, 2022, 15:05 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची आंखें बंद करती है. तभी उसके पिता स्वीगी की टीशर्ट लेकर खड़े थे. जब बेटी अपने पिता को देखती है तो बहुत ही ज्यादा खुश हो जाती है. पापा को नौकरी मिलने की खुशी में बेटी अपने पिता के गले लग जाती है.