बेड से मुंह के बल गिरी महिला, लोगों ने लिए जमकर मज़े
Jul 04, 2022, 16:40 PM IST
वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला किसी होटल या लॉज में दिखाई दे रही है. वो बड़ी खुश होकर बिस्तर के ऊपर चढ़ जाती है और फिर अपना स्टंट दिखाने लगती है. महिला नर्म बिस्तर पर फ्लिप मारती है और बिल्कुल ठीक तरह से लैंड करती है. यहां तक तो ठीक है लेकिन जैसे ही वो बेड से नीचे उतरने लगती है उसका पैर फिसलता है और वो मुंह के बल सीधा नीचे आकर गिर जाती है.