लड़कों के बीच चल रहे थे लात-घूसे, लड़की भी हुई शामिल
Jun 10, 2022, 18:20 PM IST
दो लड़के टॉयलेट में अपने-अपने ग्रुप के साथ पहुंच कर किसी मसले को लड़ कर सुलझाने की कोशिश में रहते हैं. लड़ाई के बीच अपने दोस्त को पिटता देख लड़की बीच लड़ाई में कूद पड़ती है और मार खा रहे अपने दोस्त की मदद का प्रयास करती है. जब लड़का और लड़की दोनों मिलकर उनपर भारी पड़ रहे लड़के को मार रहे होते हैं तभी दूसरा लड़का घूमकर लड़की को पिट देता है.