एक लड़की ने दूसरी के बालों को पकड़ ऐसा घुमाया, लड़ाई हो गई वायरल
Jul 02, 2022, 18:40 PM IST
रिहायशी इलाके में भिड़ीं दो लडकियां. हाथापाई के दौरान वीडियो बना रही थीं उनकी दोस्त. लड़ाई कर रही वजनी लड़की ने पतली लड़की को बालों से खींचा. वीडियो में आप ये भी देख सकते हैं कि कैसे बालों से खींचकर वो लड़की, दूसरी लड़की को सड़क पर जोर-जोर से घुमा रही होती है.