घर और दूकान के कामकाज में लापरवाही पड़ सकती है भारी, देखिये इस लड़की के साथ क्या हुआ
Jun 11, 2022, 11:25 AM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे एक लड़की देर रात को अपने दोस्तों के साथ अपने दूकान के बाहर ड्रिलिंग मशीन से एक कील फिट करने के लिए ड्रिल कर रही होती है. इस काम के दौरान मस्ती कर रही लड़की का वीडियो बना रहे थे उसके दोस्त. हलके हाथ से ड्रिल पकड़ने की वजह से लड़की का गृप फेल हो जाता है और ड्रिल मशीन का हैंडल सीधा लड़की के मुंह पर जोर से लगता है.