गले में लपेटकर सांप के साथ रोमांटिक हुई लड़की, देखें हैरान करने वाला वीडियो
Nov 30, 2023, 17:07 PM IST
सांप को देखते ही किसी भी रूह कांप जाए, लेकिन एक लड़की सांप के साथ ही रोमांटिक होती दिखाई दी है. लड़की ने सांप को गले में लपेटकर रोमांटिक गाने पर रील तक बना डाली है जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जैनी नाम की ये लड़की अक्सर सांपों के साथ रील्स बनाती है. लड़की का सांप के साथ यूं खेलना सभी को हैरान कर रहा है.