जहाज पर लड़की ने दिखाया वो कारनामा, जिसे देख फैन हुआ सारा जहां!
Jul 03, 2022, 15:35 PM IST
एक लड़की अपनी छुट्टियां बिताने जहाज पर सी क्रूज करने गई थी. लड़की ने स्लैकलाइन रोप पर जिमनास्टिक्स करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस वीडियो में आप लड़की को बेहद बेबाकी से रस्सी पर जंप करते हुए देख सकते है. पूरे करतब के दौरान लड़की एक बार भी चूकती नहीं है.