नाचते-नाचते लड़की से लगा धक्का तो लड़के ने जड़ दिया जोरदार चमाट, Video देख लोग बोले `सही किया`
इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लड़की ने रील बनाने के चक्कर में एक लड़के धक्का लग जाता है ऐसे में लड़का गुस्सा होकर उसे थप्पड़ मार देता है. दरअसल लड़का धक्का लगने से पटरी पर गिरते-गिरते बचता है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देख लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही कई लोगों का तो ये तक कहना है कि लड़की के साथ सही हुआ. हालांकि ये साफ नहीं है कि ऐसा सच में हुआ है ये लड़के का थप्पड़ मारना भी लड़की के रील का ही पार्ट था.