डांस और स्टंट जब भी करें जरा संभलकर, सोशल मीडिया पर हो सकती किरकिरी!
Jun 20, 2022, 12:10 PM IST
डांस और स्टंट करते वक्त छोटी-मोटी गलतियां तो हो ही जाती हैं, जिनकी वजह से तब तक कोई दिक्कत नहीं होती जब तक आप अकेले हो, वरना लोगों के सामने जग हंसाई होते बिलकुल भी वक्त नहीं लगता. मगर शायद ये बात एरियल डांस प्रैक्टिस कर रही ये लड़की भूल गई. अपने प्रैक्टिस सेशन का वीडियो बना रही लड़की सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है और इसकी वजह उस लड़की का प्रैक्टिस के दौरान धड़ाम से मैट पर गिर जाना है.