बकरी को कमर मटका कर दिखा रही थी महिला, बन गया पोपट
Nov 07, 2022, 22:40 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं एक आंटी मजे लेते हुए कैमरे के सामने डांस कर रही हैं. उनके सामने एक बकरी भी खड़ी है. आंटी जबरन बकरी को डांस करके दिखा रही है. हालांकि, बकरी डांस देखने के मूड में नहीं है. फिर भी आंटी उसके साथ जबरदस्ती करती है.