लड़की ने सरेआम किया ‘कोहली’ को Kiss, लोगों ने पूछा- ये क्या हो रहा अनुष्का?
Feb 22, 2023, 14:55 PM IST
वीडियो में एक लड़की मैडम तुसाद में लगे कोहली के मोम के पुतले को किस करती हुई नजर आ रही है. लड़की क्रिकेटर की बड़ी फैन मालूम पड़ती है. इस दौरान लड़की को मोम के पुतले के साथ पोज देते और मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.