साड़ी पहनकर बाइक पर उल्टा बैठी भाभी फिर किए अजीब इशारे, ये Viral Video लोगों को नहीं आ रहा पसंद
सोशल मीडिया पर एक भाभी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला साड़ी पहनकर बाइक पर उल्टा बैठी हुई है. वो सिर्फ उल्टा ही नहीं बैठती है बल्कि वीडियो बनने पर लोगों को Flying Kiss भी देती है और अजीब इशारे करती है. इस वीडियो पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स मजे ले रहे हैं तो बहुत से यूजर्स इसे बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे.