सड़क किनारे रखा गमला चुराने पहुंची थी लड़की, खुद ही नहीं रख पाई स्कूटी पर बैलेंस
Sep 12, 2022, 15:20 PM IST
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की स्कूटी से कहीं जा रही होती है. इस दौरान उसे सड़क के किनारे एक खूबसूरत सा गमला दिखता है. इसके बाद वह इस गमले को चुराने का प्लान बनाती है। आप देख सकते हैं कि लड़की स्कूटी को गमले की तरफ ले जाती है.