गाय के सामने लड़की को Reel बनाना पड़ा भारी, पीछे दौड़ पड़ी गाय
Jun 07, 2022, 19:30 PM IST
सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में आपको देखने को मिलेगा कि एक लड़की रील्स बनाने की कोशिश कर रही है. हालांकि इस दौरान लड़की एक गाय के आगे खड़ी हो जाती है और गाय के आगे खड़ी होकर रील्स बनाती है. लड़की जैसे ही डांस करती है, वैसे ही गाय लड़की की तरफ भागती है, गाय को अपने पास आता देख लड़की दूर भाग जाती है. लड़की अगर वहीं खड़ी रहती, तो शायद गाय उसे टक्कर मार देती. हालांकि लड़की बच जाती है.