बंदरों को प्यार से खिलाने गई लड़की, लेकिन बंदरों ने लड़की के साथ कर दिया मोये-मोये!
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है लड़की बिस्किट लेकर बंदरों के पास गई और एक-एक करके उसने तीन-चार बंदरों को बिस्किट ऑफर किए. पहले बंदर ने उसका बिस्किट नहीं लिया. दूसरे,तीसरे और चौथे बंदर ने बिस्किट हाथ में लेते सूंघते और फेंक देते हैं. लड़की बंदरों का यह रिएक्शन देखकर काफी हैरान थी. सोशल मीडिय पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.