इंटरनेट पर वायरल हुई दो लड़कियों की खूनी झड़प!
Jul 15, 2022, 22:40 PM IST
किसी बात के चलते दो लड़कियां आपस में भिड़ जाती है. 'रेड हाल्फ-स्लीव्स' टी-शर्ट पहनी लड़की सामने वाली लड़की को इतनी बेरहमी से पीट देती है कि ग्रे टी-शर्ट पहनी लड़की की आंखों से खून आने लगता है. झगड़े को दूर से देख रही लड़कियां हालांकि बीच में कूद पड़ती हैं ताकि दोनों को रोक सकें. इसी बीच आप ग्रे टी-शर्ट पहनी लड़की को दर्द के मारे रोते हुए देख सकते हैं.