टाइम्स स्क्वायर पर युवतियों ने किया कमाल का डांस
Jun 25, 2022, 12:55 PM IST
गुरू फिल्म के गाने बरसो रे मेघा पर युवतियों ने दी कमाल की परफॉर्मेंस . इनके डांस मूव्स और स्टाइल बहुत उम्दा लग रहे हैं. चारों की कोरियोग्राफी देखकर भी ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने सड़क पर ये खास परफॉर्मेंस देने की पहले से काफी तैयारी की हुई है. ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.