देखिए भालू से लड़कियों की जान कैसे बची, समझदारी से लिया काम
Oct 30, 2022, 11:24 AM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीन लड़कियां बिल्कुल चुपचाप खड़ी हैं, जबकि भालू भी उनके ही पास खड़ा है. कभी उन्हें सूंघता है तो कभी उन्हें हिलाकर यह चेक करने की कोशिश करता है कि उनका कुछ रिएक्शन आता है या नहीं.