Viral Video: बुर्कानशी लड़कियों ने रैंप पर ढाया कहर, सलाम देख दर्शक रह गए दंग
Catwalk On Ramp: मुजफ्फरनगर में बुर्का पहनकर लड़कियों ने रैंप पर कैटवॉक किया. लड़कियों ने कैटवॉक कर सभी को सलाम किया. वहीं जमियत उलेमा ने कॉलेज प्रशासन पर कार्यवाही करने की मांग की है. यह पूरा कार्यक्रम मुजफ्फरनगर के श्री राम कॉलेज में आयोजित हुआ था. Watch Video