मालिक को देखा तो बेहोशी का नाटक करने लगीं बकरियां, देखकर भी यकीन करना मुश्किल, Video Viral
Animal Video Viral: सोशल मीडिया पर कई बार कुछ जानवरों के बेहद मजेदार वीडियोज देखने को मिल जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है बकरियों का. जहां बकरियां पहले तो खेत में घूम रही होती हैं लेकिन जैसे ही वो अपने मालिक की गाड़ी आता देखती हैं वो बेहोशी का नाटक करने लगती हैं. एक बार तो ये किसी कार्टून का सीन लगता है लेकिन ये हकीकत में हुआ जिसपर यकीन करना थोड़ा मुश्किल हो गया.