बकरी का बच्चा ठंड से ठिठुर रहा था, मासूम बच्चे ने अनोखे तरीके से किया गर्म
Dec 06, 2022, 15:35 PM IST
बच्चे ने सर्दी के कपड़े पहने हुए हैं, जबकि बकरी के बच्चे को ठंड लग रही है. इसके बाद बच्चा अपने हाथ आग में सेंककर बकरी के बच्चे को स्पर्श करता है. जिससे बकरी के बच्चे को आग की गर्मी मिल जाए. बच्चा ऐसा बार-बार करता है, जिससे बकरी के बच्चे को ठंड से बचाया जा सके.