सीधी दीवार पर चढ़कर दौड़ने लगीं बकरियां, बकरियों का ये वीडियो देख नेटिजंस हैं हैरान
Aug 08, 2022, 17:10 PM IST
वीडियो में नजर आ रहीं ये माउंटेन बकरियां बांध की सैकड़ों फीट ऊंची दीवार पर चढ़ने की कोशिश कर रही हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में आपको बकरियों का ये काम आसान लग सकता है, लेकिन जब वीडियो में बांध का हवाई नजारा दिखाया जाएगा, तो आपको अंदाजा हो जाएगा कि, ये कितना मुश्किल और जोखिम भरा भी.