अब कोई भी पढ़ सकेगा डॉक्टर की हैंडराइटिंग, Google ले कर आया है खास फीचर
Dec 24, 2022, 10:25 AM IST
डॉक्टर के हैंडराइटिंग को पढ़ना और समझना किसी चुनौती से कम नहीं है, कभी आपको भी डॉक्टर ने दवाई दी हो तो प्रिस्क्रिप्शन देखकर आपने भी जरूर सोचा होगा कि आखिर ये लिखा क्या है. लेकिन अब आप डॉक्टर की खराब हैंडराइटिंग को भी आसानी से क्लिक में पढ़ सकते हैं गूगल उसका सॉल्यूशन ले कर आया है.