Gorilla and Tortoise Viral Video: गोरिल्ला का कछुआ के साथ ये बर्ताव देख, लोग हैरान
Gorilla and Tortoise Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक गोरिल्ला कछुआ को सेब खिला रहा है. इस वीडियो में गोरिल्ला पहले खुद सेब खा रहा है. फिर कछुआ को खिला रहा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को बहुत ही रास आ रहा है. लोग इस वीडियो को खूब शेयर भी कर रहे हैं.